चिकित्सा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए गोष्ठी का हुआ आयोजन डिप्लोमा इन फार्मेसी पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा 10 जून को
चिकित्सा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए गोष्ठी का हुआ आयोजन डिप्लोमा इन फार्मेसी पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा 10 जून को
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई जनपद में चिकित्सा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए होटल सिद्धार्थ में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे शहर में संचालित मीनू इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज सर्कुलर रोड रेलवेगंज हरदोई के चेयरमैन अचल अग्रवाल द्वारा चिकित्सा शिक्षा के महत्त्व एवं जनपद में उसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया। गोष्ठी में प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ अजय सिंह एवं आशीष महेश्वरी भी उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि "उत्तर प्रदेश सरकार के चिकित्सा शिक्षा विभाग एवं अटल बिहारी बाजपेई मेडिकल यूनिवर्सिटी उ.प्र. लखनऊ द्वारा संचालित 4 वर्षीय बी.एस.सी. नर्सिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यार्थियों हेतु काउंसिलिंग के 3 चरणों का शेड्यूल जारी किया गया है। ऑनलाइन काउंसिलिंग 2 जून से संचालित है जिसका शेड्यूल यूनिवर्सिटी के काउंसिलिंग पोर्टल abvmucet25.co.in पर देखा जा सकता है। प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र छात्राएं पोर्टल पर विजिट कर स्वयं या हमारे संस्थान मीनू इंस्टिट्यूट में बनाए गये काउंसिलिंग हेल्प डेस्क में आकर काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूर्ण करा सकते हैं जोकि छात्र हित में पूर्णतया निःशुल्क रहेगी ।" उन्होंने बताया कि नया संस्थान होते हुए भी मीनू इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग के बी.एस.सी. नर्सिंग पाठ्यक्रम के प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम भी सौ प्रतिशत रहा है।
उन्होंने बताया कि बालाजी हॉस्पिटल एवं स्वास्तिका डायग्नोस्टिक्स के संचालक डॉ सी.पी. कटियार, आशीष माहेश्वरी, डॉ अजय सिंह जनपद में चिकित्सा शिक्षा आगे बढ़ाने हेतु विशेष सहयोग कर रहे हैं। हमारे सम्मिलित प्रयासों में मीनू इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज रेलवेगंज हरदोई में जनपद में एक मात्र मान्यता प्राप्त "डिप्लोमा इन लैब टेकनीशियन" पाठ्यक्रम का संचालन किया जा रहा है,जिसके पहले बैच का परीक्षा परिणाम सौ प्रतिशत रहा है। छात्र छात्राओं की इस सफलता पर संस्था संचालक ने सभी सफल छात्र छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएँ दीं एवं डॉ सी.पी. कटियार, डॉ अजय सिंह एवं आशीष माहेश्वरी का विशेष आभार प्रकट किया।
उन्होंने ये भी जानकारी दी कि मीनू कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी में संचालित प्राविधिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के डिप्लोमा इन फार्मेसी पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा 10 जून को प्रदेश के सभी जनपदों में होने जा रही है। प्राविधिक शिक्षा विभाग द्वारा चलाए जा रहे पालीटेकनिक चलो अभियान के द्वारा प्रदेश में सरकारी एवं निजी संस्थानों में प्रवेश बढ़ाने हेतु छात्र छात्राओं को अधिक से अधिक संख्या में प्रवेश परीक्षा में उपस्थित होने का आग्रह भी किया जा रहा है, अतः हरदोई जनपद के छात्र छात्राओं को अधिक से अधिक संख्या में प्रवेश परीक्षा में प्रतिभाग करना चाहिए। उन्होंने बताया कि छात्र छात्राओं की आवश्यकताओं के अनुसार मीनू कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी में जल्द ही बी. फार्म पाठ्यक्रम भी शुरू किया जाएगा।