हरदोई के चंद्रमपुर गांव में किशोरी की मौत, घर में फंदे से लटका मिला शव, पोस्टमार्टम के लिए भेजा, हरदोई के हरपालपुर थाना क्षेत्र के ज्यूरी चंद्रमपुर गांव की घटना
हरदोई के चंद्रमपुर गांव में किशोरी की मौत, घर में फंदे से लटका मिला शव, पोस्टमार्टम के लिए भेजा, हरदोई के हरपालपुर थाना क्षेत्र के ज्यूरी चंद्रमपुर गांव की घटना
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
उत्तर प्रदेश के हरदोई के हरपालपुर थाना क्षेत्र के ज्यूरी चंद्रमपुर गांव में एक किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान महबूब अली की 17 वर्षीय बेटी अफरोज के रूप में हुई है। वह छह भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी। घर के परिजन बाहर गए हुए थे। देर शाम लौटने पर उन्होंने देखा कि अफरोज घर के अंदर टीन की छत में लगी बल्ली से दुपट्टे के फंदे पर लटकी हुई थी। परिजन उसे तुरंत फंदे से उतारकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया सूचना मिलने पर हरपालपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक बालकृष्ण मिश्र ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर मौत के कारणों की पुष्टि की जाएगी और उसी अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।