लापता ग्राम विकास अधिकारी संदिग्ध हालत में खेत में मिले, लखनऊ जाने की बात आई सामने
लापता ग्राम विकास अधिकारी संदिग्ध हालत में खेत में मिले, लखनऊ जाने की बात आई सामने
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई। थाना शाहाबाद क्षेत्र में एक ग्राम विकास अधिकारी के लापता होने के मामले में शनिवार को नया मोड़ आ गया। ग्राम सिंधौली थाना बेहटा गोकुल निवासी श्री सनोज कुमार राठौर (28 वर्ष), जो वर्तमान में जनपद शाहजहांपुर में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं, 6 जून 2025 को ड्यूटी से वापस अपने घर नहीं लौटे थे। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना शाहाबाद में दर्ज कराई गई थी।
स्थानीय पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए खोजबीन शुरू की गई। इसके क्रम में आज 7 जून को सनोज कुमार थाना शाहाबाद क्षेत्र के ग्राम दाउदनगर के बाहर एक खेत में लेटे हुए पाए गए। सूचना पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन सहित स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।
सनोज को तत्काल जिला अस्पताल हरदोई ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी स्थिति सामान्य पाई। उनके शरीर पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। पूछताछ में सनोज ने बताया कि वे कल शाहजहांपुर न जाकर लखनऊ चले गए थे और घरवालों को भ्रमित करने के लिए शाहजहांपुर जाने की बात कही थी। लखनऊ में वह किसी व्यक्ति से मिलने गए थे।
फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। हर पहलू को ध्यान में रखते हुए गहन जांच के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।