Today is 2025/07/14
राज्य / हरदोई / 03 June 2025

स्कूल में डाली गई मिट्टी में मिला हैंड ग्रेनेड,स्कूल में भरांव के लिए डॉली गयी मिट्टी में मिला हैंड ग्रेनेड

 स्कूल में डाली गई मिट्टी में मिला हैंड ग्रेनेड,स्कूल में भरांव के लिए डॉली गयी मिट्टी में मिला हैंड ग्रेनेड 

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई में एक बार फिर मिट्टी के ढेर में दबा हुआ हैंड ग्रेनेड मिला है।हैंड ग्रेनेड मिलने के बाद यह हैंड ग्रेनेड लोगों के लिए कौतूहल का विषय बन गया है।सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे मामले में आवश्यक विधि कार्यवाही में जुट गई है वहीं बम निरोधक दस्ते को भी बताया गया है। हरदोई में इससे पहले भी कई बार हैंड ग्रेनेड मिट्टी में दबे हुए पाए गए हैं।

माधौगंज थाना इलाके के फतेहपुर चौगवां गांव में एक निजी स्कूल के बाहर डाली जा रही मिट्टी में एक हैंड ग्रेनेड पाया गया। हैंड ग्रेनेड मिलने की सूचना से गांव में हड़कंप मच गया।सूचना पाकर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची सीओ बिलग्राम भी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की पुलिस के अधिकारियों ने उच्च अधिकारियों को सूचना दी है बम निरोधक दस्ते को भी सूचना दे दी गई है जो देर रात तक पहुंचकर कार्यवाही करेगा। स्कूल प्रबंधक बृजेश सिंह ने बताया स्कूल के बाहर मिट्टी पड़ रही थी और यह उसी में कहीं से आया हुआ है माना जा रहा है कहीं मिट्टी के देर में दबा हुआ था जो खुदाई के दौरान बाहर निकल आया है फिलहाल इससे पहले भी लोनार कोतवाली इलाके में बैग में मिट्टी के ढेर में हैंड ग्रेनेड पाया जा चुके हैं।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.