Today is 2025/07/14
राज्य / हरदोई / 02 June 2025

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने विकास प्रदर्शनी का किया अवलोकन

 राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने विकास प्रदर्शनी का किया अवलोकन

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई।उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल आज हरदोई दौरे पर आई हुई थी। राज्यपाल का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन स्थित हैलीपेड पर सुबह 9:35 पर पहुंचा।उसके बाद राज्यपाल पुलिस लाइन से कार द्वारा जिला कारागार पहुंची। जहां पर अपने निर्धारित कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। इसके बाद वह हरदोई शाहजहांपुर रोड पर स्थित स्टेटस क्लब पहुंची। जहां पर लगी प्रदर्शनी में पहुंचकर जानकारी ली। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से लगी प्रदर्शनी में भी पहुंचकर बच्चों द्वारा बनाए गए उपकरणों के बारे में जानकारी ली, और बच्चों को शाबाशी दी। इसके बाद अलग-अलग विभागों के लगी प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। इस मौके पर डीएमअनुनय झा, एसपी नीरज जादौन अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेन्द्र, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी मार्तंड प्रकाश सिंह व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.