हरदोई में संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत, मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप
हरदोई में संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत, मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई। जनपद के शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के नई बस्ती मोहल्ले में एक 20 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान सहजल के रूप में हुई है, जिसकी शादी महज 10 महीने पहले वीरू नामक युवक से हुई थी। शुक्रवार को ही पति वीरू उसे ससुराल विदा कराकर लाया था, जिसके कुछ ही घंटों बाद उसकी मौत की सूचना ने सनसनी फैला दी।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सहजल ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद सहजल ने यह आत्मघाती कदम उठाया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इधर, मृतका के मायके पक्ष ने इसे आत्महत्या नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या करार दिया है। परिजनों ने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष लगातार सहजल को प्रताड़ित कर रहा था, और उसकी हत्या कर फांसी का रूप देने की कोशिश की गई है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर नायब तहसीलदार व पुलिस टीम ने पहुंचकर पंचायतनामा भरवाया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल, इस दर्दनाक घटना से इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है।