Today is 2025/07/14
राज्य / हरदोई / 01 June 2025

देश की रक्षा के लिए बजरंगी तैयार, सेना के साथ योगदान देने में पीछे नहीं रहेगा परिषद बोले विजयप्रताप

 देश की रक्षा के लिए बजरंगी तैयार, सेना के साथ योगदान देने में पीछे नहीं रहेगा परिषद बोले विजयप्रताप

251 बजरंगी एवं दुर्गावाहिनी बहनो ने ली त्रिशूल दीक्षा

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

हरदोई।शहर के वैभव लॉन में आयोजित बजरंग दल त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जो आज संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में आये विश्व हिंदू परिषद अवध प्रांत के प्रांत के संगठन मंत्री विजयप्रताप ने कहा की बजरंग दल के प्रत्येक बजरंगी को उसके कर्तव्य का ज्ञान है मैं यकीन दिलाता हूँ आपको ज़रूरत पड़ने पर हमारा एक एक कार्यकर्ता सेना के साथ मिलकर देश के गद्दारों को उन्ही की भाषा में सबक सिखाने के लिए तैयार है फिर भले ही दुश्मन सीमा पर हो या देश के अंदर बैठा आतंकवाद प्रेमी हो। 

इस दौरान उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद ने सदैव राष्ट्र हित की लड़ाई लड़ी है और भविष्य में भी संगठन अपने सिद्धांतों पर आगे बढ़ता रहेगा। वही जिलाध्यक्ष आशीष महेश्वरी ने कहा की जिस तरह सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चला कर आतंकवादियों को जहन्नुम भेजने का काम किया है उसी तरह हमारा प्रत्येक बजरंगी जिहादी मानसिकता रखने वाले व्यक्तियों को उनका इलाज करने में सक्षम है। इस दौरान 251 बजरंगी एवं दुर्गा वाहिनी की बहनों ने त्रिशूल चलाने की दीक्षा ली ताकि भविष्य में जरूरत पड़े तो दुश्मनों को उन्हीं की भाषा में ज़बाब देने में हमारी बहने भी पीछे न रहे और बहनों के प्रति गलतनसिकता रखने वाले जिहादियों को ये बहने खुद जहन्नुम पहुंचा सकें।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.