Today is 2025/07/14
राज्य / हरदोई / 01 June 2025

हरदोई में 4 महीने में 403 दुर्घटनाएं, 216 लोगों की मौत, मई में दो हादसों में 14 की जान गई

हरदोई में 4 महीने में 403 दुर्घटनाएं, 216 लोगों की मौत,  मई में दो हादसों में 14 की जान गई

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई में सड़क हादसों का सिलसिला लगातार जारी है। मई माह में हुए दो बड़े हादसों में 14 लोगों की जान चली गई। 15 मई को कासिमपुर थाना क्षेत्र में एक डंपर ने ओवरलोड ऑटो को टक्कर मार दी। इस हादसे में मां-बेटे समेत आठ लोगों की मौत हुई। इसके 16 दिन बाद 31 मई को हुए एक अन्य हादसे में छह लोगों की मौत हुई और छह गंभीर रूप से घायल हुए।

 जनवरी से अप्रैल 2025 तक जिले में 403 सड़क हादसे दर्ज किए गए। इनमें 216 लोगों ने अपनी जान गंवाई। मई में अब तक 30 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले वर्षों के आंकड़े बताते हैं कि हादसों में लगातार वृद्धि हो रही है। 2022 में जनवरी से अप्रैल के बीच 270 हादसों में 134 मौतें हुईं। 2023 में यह संख्या बढ़कर 327 हादसों में 203 हो गई। 2024 में 311 हादसों में 173 लोगों की जान गई।

 आपको बता दे की हरदोई शहर में हो रहा है हादसों के पीछे कहीं ना कहीं सड़कों के किनारे किए जा रहे हैं अतिक्रमण एक बड़ी वजह है सड़कों के किनारे जगह-जगह अतिक्रमण आपको देखने को मिलेगा परिवहन मुख्यालय को जाने वाली सड़क की बात करें तो यहां पर सड़क के किनारे कबाड़ियों ने अपना कब्जा जमा रखा है सड़क के किनारे कबाड़ गाड़ी पड़ी दिखाई देगी वही सड़क के दोनों तरफ बजरी और मोरंग सड़क तक पड़ी नजर आएगी जिसके चलते राज हीरो का निकलना दूबर हो जाता है वही आपको बता दें कि इस मार्ग पर सबसे ज्यादा गेस्ट हाउस है जिसके चलते शादियों के सीजन में भयंकर जाम लगते हैं लेकिन प्रशासन फिर भी ध्यान नहीं दे रहा है और सड़कों के किनारे किए गए आक्रमण को हटाने के लिए कोई भी कार्यवाही नहीं कर रहा है





जनपद में हुए कुछ बड़े सड़क हादसों पर एक नजर


12 जून 2024 को मल्लावां में बालू लदा ट्रक सड़क किनारे झोपड़ी पर पलट गया था। इस घटना में एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई थी। हादसे में जान गंवाने वालों में तीन बच्चियां भी थीं। मंजर देखकर हर किसी की आंखों में आंसू आ गए थे।

 29 जुलाई 2024 को सीएनजी ऑटो और कार की टक्कर बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र में हुई थी। घटना में तीन लोगों की मौत हो गई थी। मौके पर ही एक की मौत हुई थी, जबकि दो की उपचार के दौरान जान चली गई थी।


 छह नवंबर 2024 को बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र में रोशनपुर के पास डीसीएम की चपेट में आकर सीएनजी ऑटो पलट गया था। घटना में ऑटो सवार 11 लोगाें की मौत हो गई थी। इस घटना में भी कई मासूम बच्चों की जान गई थी।


25 नवंबर 2024 को मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में बरातियों से भरी बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। घटना में बोलेरो सवार देवरानी जेठानी समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी। यह सभी लोग बिल्हौर से बरात में शामिल होकर वापस आ रहे थे।

 15 मई 2025 कासिमपुर थाना क्षेत्र में डंपर ने ओवरलोड ऑटो को टक्कर मार दी थी। घटना में ऑटो सवार आठ लोगों की मौत हो गई थी। इनमें पति पत्नी और उसका एक पुत्र भी शामिल था।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.