नहर में कूदकर आत्महत्या का प्रयास कर रही युवती को युवकों ने बचाया, पुलिस ने परिजनों को सौंपा
नहर में कूदकर आत्महत्या का प्रयास कर रही युवती को युवकों ने बचाया, पुलिस ने परिजनों को सौंपा
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई जनपद के सुरसा थाना क्षेत्र में एक युवती द्वारा आत्महत्या के प्रयास की घटना सामने आई है। शारदा नहर पर बने मझिला पुल से एक युवती ने नहर में छलांग लगाकर जान देने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर मौजूद कुछ युवकों की सतर्कता और बहादुरी से उसकी जान बच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही युवती ने पुल से छलांग लगाई, वहां मौजूद युवकों ने बिना देर किए नहर में कूदकर उसे बाहर निकाल लिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवती को अपनी निगरानी में लिया। युवती की पहचान मौके पर मिले आधार कार्ड से की गई, जिससे पता चला कि वह सुरसा थाना क्षेत्र के मोना गांव की निवासी है।
पुलिस ने तत्काल युवती के परिजनों को सूचना दी और उन्हें मौके पर बुलाया गया। बाद में युवती को सकुशल परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस पूरे मामले में अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
युवकों की तत्परता और साहसिक कदम की वजह से एक जान बचाई जा सकी। घटना के बाद क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही, वहीं पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी मानसिक तनाव की स्थिति में अपने परिवार व मित्रों से बात करें और आत्मघाती कदम न उठाएं।