Today is 2025/07/14
राज्य / हरदोई / 01 June 2025

हरदोई में बीएड परीक्षा सकुशल संपन्न, प्रशासन रहा मुस्तैद

हरदोई में बीएड परीक्षा सकुशल संपन्न, प्रशासन रहा मुस्तैद

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

हरदोई। जिले में बीएड परीक्षा का आयोजन शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। इस परीक्षा के लिए प्रशासन द्वारा कुल 4 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहां कुल 1419 परीक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया। परीक्षा केंद्रों में सीएसएन पीजी कॉलेज, आरआर इंटर कॉलेज, महाराणा प्रताप गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज और राजकीय इंटर कॉलेज शामिल रहे।


परीक्षा को नकलविहीन और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी, वहीं पुलिस बल भी सक्रिय रूप से मौजूद रहा। परीक्षार्थियों की तलाशी लेकर ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया, जिससे परीक्षा की पारदर्शिता बनी रही।


परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था की सूचना नहीं मिली। परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण वातावरण रहा और छात्र-छात्राओं ने बिना किसी बाधा के अपनी परीक्षा दी। जिला प्रशासन की सतर्कता और उचित प्रबंधों की सभी ने सराहना की।


अधिकारियों ने बताया कि बीएड परीक्षा को निष्पक्ष और सुरक्षित ढंग से आयोजित करना उनकी प्राथमिकता थी, जिसमें सफलता मिली। प्रशासन की निगरानी और सहयोग से यह परीक्षा पूर्ण रूप से अनुशासित वातावरण में संपन्न हुई।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.