Today is 2025/07/14
राज्य / हरदोई / 01 June 2025

पोस्टमार्टम के बाद पहुंचे शव तो मची चीख पुकार, सड़क हादसे में एक साथ हुई थी 6 की मौत, एक ही परिवार से उठी तीन अर्थियां, तो रो पड़ा पूरा नगर

 पोस्टमार्टम के बाद पहुंचे शव तो मची चीख पुकार, सड़क हादसे में एक साथ हुई थी 6 की मौत, एक ही परिवार से उठी तीन अर्थियां, तो रो पड़ा पूरा नगर

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

 हरदोई जनपद के मझिला में कार पलटने से एक भीषण सड़क हादसा हो गया था जिसमें बारात से वापस पाली लौट रहे 6 लोगों की मौत हो गई थी जबकि पांच लोग घायल है घायलों का उपचार चल रहा है वही पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही मृतकों के शव पाली नगर में पहुंचे तो चारों तरफ चीख पुकार मच गई मानो पूरा नगर ही गमगीन हो गया हो। हर तरफ शोक की लहर दौड़ गई, मरने वालों में एक मासूम बच्चा भी शामिल था। सड़क हादसे में मरने वालों में एक ही परिवार के तीन लोग थे जिस समय एक ही घर से तीन अर्थियां निकली तो लोगों के कलेजे फट गए हर कोई ईश्वर से यही विनती कर रहा था कि उनके परिवार को इतना बड़ा दुख सहन करने की शक्ति दे क्योंकि जिस परिवार से एक साथ तीन अर्थियां उठी हो उस परिवार की हालत क्या होगी आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं।

बता दें कि पाली के मोहल्ला पटियानीम से नीरज की बारात मझिला थाना क्षेत्र के कुसुमा गांव में आई हुई थी सभी बाराती खुशी खुशी बारात में शामिल हुए। लेकिन बारात के बाद वापस घर लौटते समय उनको काल का बुलावा आ गया ये कार में बैठा कोई नहीं जान रहा था अचानक कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खाई में पलट गई जिसके बाद वहां चीख पुकार मच गई मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से अस्पताल भेजा लेकिन तब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी थी इस दौरान घायल हुए 6 लोगों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया लेकिन उनमें से भी एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया इस तरह हादसे में कुल 6 लोगों की मौत हो गई घटना की जानकारी जैसे ही मृतकों के परिवार को हुई तो सभी के होश उड़ गए।

 सड़क हादसे में मरने वाले सभी 6 लोगों का पोस्टमार्टम कराया गया इसके बाद सभी के शव पाली नगर में पहुंचे तो वहां पर मौजूद हर कोई चीख पड़ा जिसने भी एक साथ इतने शव देखे वह अपने आंसू नहीं रोक पाया वही इस दौरान एक परिवार पर तो मानो दुखों का पहाड़ ही टूट पड़ा हो एक ही परिवार के तीन लोगों की इस हादसे में मौत हो गई थी जिस दौरान एक ही परिवार के तीन लोगों की आर्थियां घर से उठी तो वहां मौजूद हर कोई भावुक हो गया और अपने आंसू पोछते नजर आया।


हालांकि हादसे के वक्त 7 सवारी वाहन अर्टिगा कार में 11 लोग सवार थे कुछ लोगों का कहना है कि ओवर लोड सवारी होने के चलते ड्राइवर सही से ड्राइविंग नहीं कर पाया और कार हादसे का शिकार हो गई वहीं कुछ लोगों का कहना है कि हादसे में वक्त ड्राइवर को नींद आई होगी जिसके चलते ये हादसा हुआ लेकिन बड़ा सवाल ये हैं कि एसपी लगातार ट्रैफिक नियमों को लेकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास करते रहते हैं लेकिन लोग फिर भी ओवर लोड वाहन चलाने से बाज नहीं आ रहे हैं जिसके चलते एक बार फिर 6 लोगों की जिंदगी खत्म हो गई इससे पहले भी साण्डी में और बिलग्राम सहित मल्लावां में ओवर सवारी और तेज रफ्तार के चलते बड़े हादसे हो चुके हैं लेकिन फिर भी लोग ध्यान नहीं दे रहे हैं।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.