Today is 2025/07/14
राज्य / हरदोई / 31 May 2025

डीएम अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन की अध्यक्षता में हुई पीस कमेटी की बैठक, कलेक्ट्रेट परिसर में हुई पीस कमेटी की बैठक, शांति पूर्ण ढंग से बकरीद का त्यौहार मनाने की अपील, सोशल मीडिया पर रहेगी नजर।

 डीएम अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन की अध्यक्षता में हुई पीस कमेटी की बैठक,  कलेक्ट्रेट परिसर में हुई पीस कमेटी की बैठक, शांति पूर्ण ढंग से बकरीद का त्यौहार मनाने की अपील, सोशल मीडिया पर रहेगी नजर।

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

 हरदोई के कलेक्ट्रेट परिसर बने विवेकानंद सभागार में डीएम अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने बकरीद को लेकर मुस्लिम धर्मगुरुओं और संभ्रांत लोगों के साथ बैठक की इस दौरान जिलाधिकारी अनुनय झा ने बकरीद पर की जाने वाली कुर्बानी को लेकर कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर कोई भी कुर्बानी न की जाए साथ ही कुर्बानी के बाद अवशेष को इधर उधर सार्वजनिक स्थानों पर न फेंके, वहीं जिलाधिकारी ने साफ निर्देश दिए कि सभी लोग गंगा जमुनी तहजीब किसी भी प्रकार से खराब न होने दें। इतना ही नहीं मस्जिद में लगे लाउडस्पीकर की आवाज को 65 डेसिबल से अधिक न रखा जाए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने बताया कि सोशल मीडिया पर पुलिस की निगरानी रहेगी। अराजक तत्वों द्वारा की जाने वाली भड़काऊ पोस्ट पर तुरंत कार्यवाही की जाएगी इसके लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है। वहीं नमाजियों के लिए जिलाधिकारी ने कहा कि नमाज के दौरान शासन के निर्देशों का पालन करें। लाउडस्पीकर के लिए पहले से अनुमति लेना अनिवार्य रहेगा साथ ही उन्होंने बताया कि मजिस्ट्रेट और पुलिस क्षेत्राधिकारी संयुक्त रूप से क्षेत्र में भ्रमण पर रहेंगे। पब्लिक के लिए निर्देश हैं कि किसी भी घटना के दौरान तत्काल पुलिस के नंबरों पर फोन कर सूचना दें। इस दौरान वहां आए हुए धर्मगुरुओं ने भी अपने अपने विचार रखे।



Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.