शादी से लौट रही बारातियों की कार खाई में गिरी, मासूम सहित पांच की मौत, छह घायल
शादी से लौट रही बारातियों की कार खाई में गिरी, मासूम सहित पांच की मौत, छह घायल
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई जिले के पाली थाना क्षेत्र के पटिया नीम निवासी नीरज पुत्र राम सेवक की बारात मझिला थाना क्षेत्र के ग्राम कुसुमा गई थी। बारात खुशी-खुशी विवाह सम्पन्न कर वापस लौट रही थी, लेकिन रास्ते में बड़ा हादसा हो गया।
वापसी के दौरान एक आर्टिका कार अनियंत्रित होकर कुसुमा गांव के पास खाई में गिर गई। हादसा इतना भीषण था कि कार सवार एक मासूम बच्चे समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को शाहबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां डॉक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि छह की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
सीओ शाहबाद अनुज मिश्रा ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार बारातियों को लेकर वापस पाली जा रही थी। वाहन के अनियंत्रित होने के कारण यह हादसा हुआ।
हादसे के बाद गांव और परिवार में मातम का माहौल है। एक शादी की खुशी पलभर में गम में बदल गई। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और मामले की जांच में जुट गई है।