अतुल ज्वैलर्स के यहां 20 वर्षों से कार्यरत कर्मचारी ने आभूषण चोरी की घटना को दिया अंजाम, लगभग 5 वर्षों से धीरे धीरे करता रहा आभूषणों की चोरी, दो अभियुक्त 36लाख.62 हजार नगदी सहित 965. 51 ग्राम सोने के आभूषण बरामद
अतुल ज्वैलर्स के यहां 20 वर्षों से कार्यरत कर्मचारी ने आभूषण चोरी की घटना को दिया अंजाम, लगभग 5 वर्षों से धीरे धीरे करता रहा आभूषणों की चोरी, दो अभियुक्त 36लाख.62 हजार नगदी सहित 965. 51 ग्राम सोने के आभूषण बरामद
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई के कोतवाली शहर पुलिस ने अतुल ज्वैलर्स के यहां हुई चोरी की घटना का खुलासा कर दिया है। खुलासा करते हुए पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है जिनके पास से 36 लाख 62 हजार रुपये नकद और 965.51 ग्राम सोने के आभूषण बरामद हुए हैं। यह कार्रवाई मु0अ0सं0 365/25 धारा 305 (ए)/317 (2) बीएनएस के तहत की गई।
प्रकरण 23 मई 2025 को तब सामने आया जब वादी शिवम कपूर निवासी सिनेमा रोड, कोतवाली शहर ने थाना शहर कोतवाली पर तहरीर दी कि उनके यहां 20 वर्षों से कार्यरत कर्मचारी बालकृष्ण पाण्डेय, निवासी सराय थोक पश्चिमी, दुकान से बीते लगभग 5 वर्षों से लगातार धीरे धीरे आभूषण चोरी कर रहा था। पुलिस ने ज्वैलर्स द्वारा मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। जिसमें अब धारा 317 (2) बीएनएस की भी वृद्धि की गई है।
पुलिस जांच में सामने आया कि बालकृष्ण पिछले 20 वर्षों से दुकान पर कार्यरत था और उसने चोरी किए आभूषण अभियुक्त रवीन्द्र कुमार वर्मा उर्फ रवी, निवासी भूसा मंडी, मुन्नेमिया चौराहे को बेच दिए थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर बालकृष्ण के पास से 25 लाख रुपये नकद व 595.93 ग्राम सोने के आभूषण, जबकि रवीन्द्र उर्फ रवी के पास से 11लाख 62 हजार रुपये नकद व 369.58 ग्राम सोने के आभूषण बरामद किए। जिसके बाद पकड़े गए व्यक्तियों को पुलिस ने माननीय न्यायालय के सामने पेश कर दिया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। वहीं मामले में अब इनकम टैक्स सहित GST टीम को लेटर भेजा गया है जो मामले को लेकर जांच करेंगी।