आपसी कहासुनी के दौरान छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या, आरोपी भाई गिरफ्तार
आपसी कहासुनी के दौरान छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या, आरोपी भाई गिरफ्तार
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई की बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के भगवन्तपुर गांव में आज भाई_भाई के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली भयावह घटना सामने आई है। जहां मामूली कहासुनी के बाद छोटे भाई संतराम ने अपने ही बड़े भाई रामआसरे की डंडे से पीट पीट कर और ईंट से हमला कर हत्या कर दी। घटना के बाद से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची बेनीगंज पुलिस ने आरोपी को गांव के बाहर से गिरफ्तार कर लिया। घटना के साक्ष्यों को एकत्र करने के लिए फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और जरूरी साक्ष्य जुटाए।
बताते चलें कि कोतवाली बेनीगंज के भगवन्तपुर गांव निवासी 53 वर्षीय रामआसरे आज अपने पुराने घर गए थे, जहां उनका छोटा भाई संतराम रहता है। तभी किसी बात को लेकर दोनों भाइयों में आपसी कहासुनी होने लगी और अचानक क्रोध में आकर संतराम ने पहले डंडे से रामआसरे के सिर पर वार कर दिया, जिससे वह जमीन पर गिर गया जिसके बाद संतराम ने पड़ोस में पड़ी ईंट से कई बार वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। ग्रामीणों के अनुसार, दोनों भाई पूर्व में गाजियाबाद में एक साथ ट्रक चलाते थे लगभग 10 वर्ष पहले संतराम एक अपहरण के मामले में जेल चला गया था जोकि पांच वर्ष पहले अपील पर जेल से रिहा हुआ। उसी समय रामआसरे भी गांव लौट आए थे। वर्तमान में रामआसरे गांव के बाहर बघौली-प्रतापनगर मार्ग पर बने मकान में रहते थे, जबकि संतराम पुश्तैनी मकान में रह रहा था। गांव वालों का कहना है कि दोनों भाइयों के बीच पहले से ही छिटपुट विवाद होते रहते थे, जो आज खूनी संघर्ष में बदल गए। वहीं कुछ लोगों की माने तो संतराम आए दिन अपनी पत्नी से मार पिटाई व विवाद किया करता था जिसकी सूचना पर रामआसरे उसे समझाने गया हुआ था जो संतराम को नागवार गुजरा और उसने अचानक जानलेवा हमला कर दिया जिससे रामआसरे की मौत हो गई। मृतक रामआसरे के दो बेटे मनीष और विपिन ट्रक चालक हैं और विवाहित हैं। वारदात के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए दो घंटे के अंदर ही आरोपी संतराम को गांव के बाहर से गिरफ्तार कर लिया है। घटना स्थल पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी हरियावा ने मामले की जांच की। बेनीगंज कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।