बीमारी से तंग आकर युवक ने नहर में लगाई छलांग
बीमारी से तंग आकर युवक ने नहर में लगाई छलांग
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई जनपद में बेनीगंज थाना क्षेत्र के पलखेड़ा निवासी एक युवक ने बीमारी से तंग आकर नहर में छलांग लगा दी, और नहर के तेज बहाव में बह गया, जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों और गोताखोरों के द्वारा युवक की तलाश शुरू की। कई घंटे बाद पुलिस ने युवक के शव को नहर से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बता दें कि बेनीगंज थाना क्षेत्र के पालखेड़ा निवासी जयराम पुत्र कढिले उम्र 40 वर्ष जोकि काफी दिनों से बीमार चल रहे थे, इस दौरान जयराम की पत्नी ने इलाज के लिए अपना जेवर गिरवी रख दिया था जिससे पति का इलाज हो सके।
वहीं बता दें कि मृतक जयराम अपनी पत्नी और बड़े बेटे के साथ दवा लेने गया था वापस घर आते समय जैसे ही वह नहर पर पहुंचा तो उसने बेटे से मोटरसाइकिल रोकने को कहा, मोटर साइकिल रुकते ही जयराम ने नहर में छलांग लगा दी नहर का बहाव इतना तेज था कि वह पलक झपकते ही उसमें बह गया जिसकी सूचना पुलिस को दी गई तो सूचना पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों की मदद से शव की खोजबीन में जुट गई लेकिन शव बरामद नहीं हो सका कई घंटों की कड़ी मस्कत के बाद शव बरामद हुआ तो गुस्साए ग्रामीणों ने बघौली सीतापुर मार्ग पर जाम लगा दिया मौके पर पहुंचे बघौली थाना अध्यक्ष बृजेश कुमार मिश्रा ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम को खुलवाया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।