राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव, नवजातों संग मनाया जन्मदिन, दी राजनीतिक मुद्दों पर प्रतिक्रिया
राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव, नवजातों संग मनाया जन्मदिन, दी राजनीतिक मुद्दों पर प्रतिक्रिया
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव रविवार को जनपद हरदोई के दौरे पर पहुंचीं। उन्होंने सबसे पहले टोडरपुर ब्लॉक का निरीक्षण किया, जहां महिला कल्याण से जुड़ी योजनाओं और सरकारी सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के उपरांत अपर्णा यादव हरदोई मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला महिला चिकित्सालय पहुंचीं। यहां उन्होंने नवजात शिशुओं और उनकी माताओं को शिशु किट वितरित की और बच्चों के जन्म की खुशी में केक काटकर जन्मोत्सव सेलिब्रेट किया। इस दौरान अस्पताल स्टाफ और माताओं के बीच खुशी का माहौल देखने को मिला। उन्होंने माताओं से हालचाल जाना और सरकारी सुविधाओं की उपलब्धता पर जानकारी ली।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कई राजनीतिक मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार में चल रहे पारिवारिक विवाद को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने स्पष्ट कहा कि, “यह उनका व्यक्तिगत मामला है। अगर किसी ने किसी से शादी की है या कोई अन्य कानूनी प्रकरण चल रहा था तो पहले न्याय होना चाहिए था, उसके बाद ही कोई निर्णय उचित होता। लेकिन यह पूरी तरह से पारिवारिक मामला है, उस पर टिप्पणी करना उचित नहीं।” वहीं, अखिलेश यादव और उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के बीच पोस्टर वार को लेकर उन्होंने कहा कि “राजनीति में इस प्रकार की प्रतिस्पर्धा और वाद-विवाद आम बात है। यह लोकतंत्र का हिस्सा है और एक राजनीतिक प्रक्रिया है जिसमें हर दल अपनी बात रखने का प्रयास करता है।
साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी बहुत अच्छी एक स्कीम चल रही है वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट हरदोई में खादी का बहुत बड़ा उपयोग है यहां टेक्सटाइल मिल भी लगने जा रही है, ये बहुत बड़ी उपलब्धि है मुझे लगता है भाजपा की प्रचंड सरकार जब तक नहीं आई बड़ी उदासीनता से देखा गया, लेकिन अब योगी सरकार में हरदोई में टेक्सटाइल मिल लग जाएगा जो रोजगार देगा और महिलाओं के लिए एक चेंजमेकर का काम करेगा। इसके बाद महिलाओं पर हो रहे अपराधों के सवाल पर ज़बाब देते हुए उन्होंने कहा कि अपराध पहले भी होते थे अब भी होते हैं इसमें कोई दो राय नहीं है परंतु ये समाज की भी जिम्मेदारी है हम किस प्रकार की शिक्षा अपने बच्चों को दे रहे हैं, क्योंकि बच्चे ही विकास की सबसे पहली कड़ी होते हैं अगर हम उनको अच्छी शिक्षा देते हैं तो समाज अच्छा होता है, लेकिन जहां तक योगी और मोदी सरकार की बात है तो क्राइम में कमी आई है। और मैं मीडिया का विशेष धन्यवाद देती हूं क्योंकि आप लोगों की वजह से बहुत से प्रकरण जो हम तक नहीं पहुंच पाते वो आपके द्वारा संज्ञान में आते हैं। इसके लिए आप सभी का धन्यवाद। इसके बाद अपर्णा यादव ने महिला जेल का निरीक्षण किया जहां उन्होंने महिला बंदियों के रहने की जगह सहित खाने की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली साथ ही महिला बंदियों से बात कर उनको अपराध से दूर रहने की सलाह दी।