हरदोई-संडीला नेशनल हाईवे बना हादसों का हॉटस्पॉट, रील बनाने के चक्कर में बढ़ रहा खतरा
हरदोई-संडीला नेशनल हाईवे बना हादसों का हॉटस्पॉट, रील बनाने के चक्कर में बढ़ रहा खतरा
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई। संडीला से गुजरने वाले हरदोई-लखनऊ नेशनल हाईवे पर हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आकर आए दिन कोई न कोई हादसे का शिकार हो रहा है। इसके बावजूद भी लोग लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि अब कुछ युवाओं में हाईवे पर रील बनाने का ट्रेंड भी बढ़ता जा रहा है। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें कुछ युवक चलते ट्रैफिक के बीच हाईवे पर रील बनाते नजर आ रहे हैं।
यह मामला संडीला क्षेत्र का है, जहां हाईवे पर लगातार हो रहे हादसों के बावजूद लोगों में जागरूकता की कमी साफ नजर आ रही है। न तो लोग ट्रैफिक नियमों का पालन कर रहे हैं और न ही अपनी सुरक्षा को लेकर गंभीर हैं। हाईवे जैसे संवेदनशील और तेज रफ्तार मार्ग पर इस तरह की हरकतें किसी भी समय बड़े हादसे को दावत दे सकती हैं।
पुलिस अधीक्षक हरदोई नीरज कुमार जादौन कई बार ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर जनता से अपील कर चुके हैं। उन्होंने युवाओं से सोशल मीडिया के लिए जान जोखिम में न डालने की भी चेतावनी दी है। बावजूद इसके, स्थानीय यातायात पुलिस और प्रशासन की ढिलाई के चलते हाईवे पर यह खतरनाक प्रवृत्ति रुकने का नाम नहीं ले रही।
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि हाईवे पर रील बनाने जैसे खतरनाक कृत्यों पर सख्त कार्रवाई की जाए और ट्रैफिक पुलिस को और सक्रिय बनाया जाए, ताकि भविष्य में होने वाले हादसों पर अंकुश लगाया जा सके।