संडीला नहर कोठी के पास बरगदही की पूजा के दौरान महिलाओं पर मधुमक्खियों का हमला, अफरा-तफरी के बाद दोबारा शुरू हुई पूजा
संडीला नहर कोठी के पास बरगदही की पूजा के दौरान महिलाओं पर मधुमक्खियों का हमला, अफरा-तफरी के बाद दोबारा शुरू हुई पूजा
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई जिले के संडीला क्षेत्र में सोमवार को वट सावित्री व्रत के मौके पर महिलाएं बरगदही (बरगद के पेड़) की पूजा करने के लिए नहर कोठी के पास एकत्रित हुई थीं। पूजा के दौरान अचानक मधुमक्खियों का झुंड आ गया और वहां मौजूद महिलाओं पर हमला कर दिया। मधुमक्खियों के काटने से कई महिलाएं घायल हो गईं, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे।
कुछ देर तक माहौल तनावपूर्ण रहा, लेकिन जैसे ही मधुमक्खियों का झुंड वहां से हट गया और स्थिति सामान्य हुई, महिलाओं ने दोबारा पूजा-अर्चना शुरू की। इस दौरान महिलाओं ने व्रत की परंपरा निभाते हुए बरगद के पेड़ की पूजा पूरी की।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मधुमक्खियों के हमले के बावजूद महिलाओं का उत्साह कम नहीं हुआ और उन्होंने पूरे श्रद्धा भाव से पूजा संपन्न की। घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है, सभी महिलाएं सुरक्षित हैं।