Today is 2025/07/14
राज्य / हरदोई / 26 May 2025

अनियंत्रित डंफर की टक्कर से बाइक पर पिता और भाई के साथ ससुराल जा रही गर्भवती महिला की मौत। कटकर कई फिट दूर गिरा सर

 अनियंत्रित डंफर की टक्कर से बाइक पर पिता और भाई के साथ ससुराल जा रही गर्भवती महिला की मौत। कटकर कई फिट दूर गिरा सर

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

 हरदोई जनपद के हरियावां में आज एक दर्दनाक हादसा उस समय हो गया जब पिता और भाई के साथ बाइक पर ससुराल जा रही गर्भवती महिला डंफर की टक्कर लगने के बाद पहिए के नीचे दब गई जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। इस दौरान महिला का सर उसके धड़ से अलग होकर कई फिट दूर जा गिरा। वहीं बाइक चला रहे हैं भाई और पिता को कोई गंभीर चोट नहीं आई लेकिन इस दौरान गर्भवती महिला के सर पर डंपर का पहिया निकलने से उसके नीचे कुचलकर उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

 हरियावां थाना क्षेत्र के ग्राम कोडरा मजरा कुरसेली निवासी रामभजन की 28 वर्षीय पुत्री मोनी की शादी लगभग 6 वर्ष पहले सीतापुर के पिसावां थाना क्षेत्र में चौखड़िया गांव में हुई थी। मोनी अपने भाई नीरज की शादी के चलते मायके कोडरा आई हुई थी शादी के बाद आज सुबह पिता रामभजन और भाई नीरज उसे ससुराल छोड़ने जा रहे थे तभी हरियावां गांव की बाजार में ओवरटेक करने के दौरान अनियंत्रित डंपर की टक्कर की टक्कर लग गई जिसके चलते पिता और भाई के साथ बाइक पर सवार मोनी डंपर के पहिए के नीचे आ गई। और उसका सर धड़ से कटकर काफी दूर जा गिरा जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई हालांकि गनीमत रही कि पिता और भाई को कोई खास चोट नहीं आई लेकिन इस दौरान गर्भवती मोनी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही डंपर को भी कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.