संडीला में तेज रफ्तार डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार की मौत, ठेला मालिक गंभीर घायल
संडीला में तेज रफ्तार डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार की मौत, ठेला मालिक गंभीर घायल
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई के संडीला थाना क्षेत्र में रविवार रात एक तेज रफ्तार अज्ञात डीसीएम की टक्कर से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में बाइक सवार इदरीश (50) पुत्र रफीक, निवासी कस्बा व थाना औरास, जनपद उन्नाव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सब्जी का ठेला लगाने वाले मलखे (45) पुत्र राम भरोसे, निवासी ग्राम टिकरा दाऊद, थाना संडीला, गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसा रविवार रात हुआ, जब इदरीश अपनी बुलेट बाइक से औरास से संडीला आ रहे थे। जैसे ही वह उन्नाव तिराहा से करीब 200 मीटर आगे औरास रोड पर पहुंचे, तभी तेज रफ्तार से आ रही एक अज्ञात डीसीएम ने पहले इदरीश की बाइक को टक्कर मारी और फिर सड़क किनारे खड़े मलखे के सब्जी ठेले से टकरा गई।
हादसे के बाद दोनों घायलों को मौके पर मौजूद लोगों ने 108 एंबुलेंस की मदद से संडीला सीएचसी पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने इदरीश को मृत घोषित कर दिया, जबकि मलखे की हालत गंभीर होने पर उसे प्राथमिक इलाज के बाद लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
घटना के बाद डीसीएम चालक मौके से फरार हो गया। संडीला पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और अज्ञात वाहन की तलाश जारी है। प्रभारी निरीक्षक संडीला के अनुसार, मौके पर कानून-व्यवस्था की कोई समस्या नहीं हुई और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।