हरदोई मेडिकल कॉलेज में डीएम अनुनय झा का औचक निरीक्षण, लापरवाही पर जताई सख्त नाराजगी
हरदोई मेडिकल कॉलेज में डीएम अनुनय झा का औचक निरीक्षण, लापरवाही पर जताई सख्त नाराजगी
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई। रविवार को जिलाधिकारी अनुनय झा ने अचानक मेडिकल कॉलेज पहुंचकर व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में कई खामियां उजागर हुईं, जिससे डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई। मरीजों के पास बाहर की मेडिकल दुकानों से लिखी गई दवाओं की पर्चियां मिलने पर डीएम ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों से जवाब-तलब किया और स्पष्ट निर्देश दिए कि मरीजों को अस्पताल से ही मुफ्त दवाएं उपलब्ध कराई जाएं, बाहर से दवाएं लिखना बंद किया जाए।
निरीक्षण के दौरान कॉलेज के सीएमएस डॉ. चन्द्र कुमार और प्रिंसिपल डॉ. जे वी गोगोई मौके पर मौजूद नहीं थे। सीएमएस 35 मिनट और प्रिंसिपल 40 मिनट की देरी से पहुंचे, जिसे लेकर डीएम ने नाराजगी जताई और समय पालन न करने पर भविष्य में कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।
इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर मेघा भी गैरहाजिर पाई गईं। जब उन्हें फोन किया गया तो वह लखनऊ में कार ड्राइव करती मिलीं। डीएम ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए संबंधित अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। इमरजेंसी में केवल ईएमओ डॉक्टर शेर सिंह ही मौजूद मिले, जिस पर डीएम ने नाराजगी जताई।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने मरीजों और तीमारदारों से बातचीत कर इलाज की स्थिति जानी। मरीजों ने दवाओं की कमी, डॉक्टरों की अनुपस्थिति और लापरवाही की शिकायतें कीं। डीएम ने इन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए तत्काल सुधार के निर्देश दिए।
इसके बाद डीएम ने मेडिकल कॉलेज से संबद्ध महिला अस्पताल का भी निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि अगली बार ऐसी लापरवाही मिलने पर कठोर कदम उठाए जाएंगे।