Today is 2025/04/09
राज्य / हरदोई / 23 April 2024

मुस्लिम लड़की ने अपनी मर्जी से किया निकाह तो जान के दुश्मन बने लड़की के घर वाले

मुस्लिम लड़की ने अपनी मर्जी से किया निकाह तो जान के दुश्मन बने लड़की के घर वाले

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई।हरदोई जनपद के शाहाबाद कस्बे का है जहां पर मुस्लिम लड़की शवा बानो ने अपनी ही मर्जी से मुस्लिम लड़के साहिल खां से निकाह किया और निकाह करने के बाद साहिल खां के घर जाकर रहने लगी वही निकाह के बाद शवा बानो के परिजन शवा बानो से नाराज दिखे क्योंकि उसने अपनी मर्जी से निकाह किया था जिसमें घरवालों की कोई रजामंदी नहीं थी नाराज लड़की के घर वालों ने लड़के के घरवालों पर पत्थर भी फेके जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है सारी घटना के बाद में शवा बानो ने अपने ही परिजनों से जान का खतरा बताया है लड़की का कहना है उसके परिजनों ने उसके साथ मारपीट की है और उसके चेहरे पर तेजाब फेंकने का प्रयास भी किया निकाह के बाद परिजन नाराज रहते थे इसलिए उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया शवा बानो ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।



© Media Writers. All Rights Reserved.