Today is 2025/07/14
राज्य / हरदोई / 25 May 2025

सपा नेता ने ई रिक्शा चालकों के साथ की बैठक, ट्रैफिक पुलिस द्वारा ई रिक्शा चलान और सीज करने पर जताई नाराजगी

 सपा नेता ने ई रिक्शा चालकों के साथ की बैठक, ट्रैफिक पुलिस द्वारा ई रिक्शा चलान और सीज करने पर जताई नाराजगी

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

  हरदोई।समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश सचिव एवं हरदोई नगर पालिका से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रहे रामज्ञान गुप्ता ने कार्यकर्ताओं एवं ई रिक्शा चालकों के साथ बैठक की इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस वाहन चालक के पास एक भी कागज है उसका वाहन सीज नहीं कर सकते हैं और अगर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता है नियमानुसार चालान कर सकते हैं। 

  इस दौरान उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का बनाया हुआ संविधान भारतीय जनता पार्टी खत्म करना चाहती हैं उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार में अखिलेश यादव ने गरीबों को ई-रिक्शा निशुल्क वितरण किए थे लेकिन भाजपा सरकार में गरीबों को ई-रिक्शा चलाने नहीं दिया जा रहा है गरीबों का रोजगार छीना जा रहा हरदोई में गरीबों का जीना मुश्किल हो गया है

 साथ ही उन्होंने कहा कि वाहन चेकिंग के नाम पर चारों तरफ अवैध वसूली और लूट मची है। क्या सभी नियम और कानून गरीबों के लिए बने हैं ई-रिक्शा चालकों के पास पूरे कागज होने के बावजूद भी उनके ई-रिक्शा जबरदस्ती सीज कर दिये जाते हैं। जो रिक्शा वाला ट्रैफिक पुलिस वालों को पैसे दे देता है उसकी गाड़ी सीज नहीं की जाती है।

 प्रदेश सचिव रामज्ञान गुप्ता ने कहा कि बरसात आने वाली है नाला नालियों की सफाई शुरुआत नहीं की गई बरसात से पहले नाला नालियों की सफाई नहीं हुई तो शहर में जल भराव होगा, पूरे शहर में गंदगी व्याप्त है जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं मोहल्लो में कूड़ादान नहीं रखे हैं, नाला नालियों की सफाई न होने के कारण जल भराव, गंदगी है पूरे नगर में मच्छरों का प्रकोप है, गलियों में बिजली के तार बांस, बल्लियो पर लटक रहे हैं नगर पालिका का विकास सिर्फ कागजों तक सीमित है हरदोई नगर पालिका मे भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। भाजपा सरकार में छात्र, नौजवान, किसान, बेरोजगार व व्यापारी सभी परेशान है। अपराध चरम पर है महिलाओं के साथ जघन्य अपराध हो रहे है, सपा नेता रामज्ञान गुप्ता ने कहा कि जनता चुनाव का इंतजार कर रही है। 2027 में भाजपा की झूठ, लूट और बेईमानी वाली सरकार को जनता हमेशा के लिए सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा देगी।


Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.