Today is 2025/07/14
राज्य / हरदोई / 25 May 2025

सीएमओ रोहताश कुमार को बड़ा झटका, तबादलों पर लगी रोक, भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे

सीएमओ रोहताश कुमार को बड़ा झटका, तबादलों पर लगी रोक, भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉक्टर रोहताश कुमार को उनके कार्यकाल के अंतिम दिनों में बड़ा झटका लगा है। स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक, चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंडल लखनऊ ने सीएमओ द्वारा किए गए सभी स्थानांतरण आदेशों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। यह कार्रवाई 15 मई से अब तक किए गए तबादलों को लेकर हुई है।


गौरतलब है कि डॉक्टर रोहताश कुमार इसी माह 31 मई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उनके कार्यकाल के अंतिम दिनों में अचानक किए गए बड़े पैमाने पर तबादलों को लेकर विभाग में भारी असंतोष और चर्चाएं थीं। आरोप है कि इन तबादलों के माध्यम से मोटी कमाई की गई और कर्मचारियों से मिठाई व अन्य खर्चों के नाम पर धन वसूली की गई।


अपर निदेशक कार्यालय द्वारा जारी पत्र में यह स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि जिस माह में कोई अधिकारी 62 वर्ष की आयु पूरी कर रहा हो, उस माह में वह स्थानांतरण संबंधी कोई आदेश न जारी करे। साथ ही मंडल के सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को इस आदेश का पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है।


इस फैसले के बाद सीएमओ द्वारा किए गए सभी स्थानांतरण आदेश निरस्त कर दिए गए हैं, जिससे विभाग में हड़कंप मच गया है। खासतौर पर वे कर्मचारी जो तबादले की खुशी में मिठाई की बुकिंग तक करा चुके थे, अब असमंजस और तनाव में हैं।


सीएमओ रोहताश कुमार पर पहले भी भ्रष्टाचार और पक्षपात के आरोप लगे हैं। इस कार्रवाई के बाद उनके कार्यकाल पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं और प्रशासनिक कार्यशैली को लेकर चर्चा तेज हो गई है।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.