Today is 2025/05/24
राज्य / हरदोई / 24 May 2025

महानिदेशक चैत्रा वी ने डीएम अनुनय झा संग किया निरीक्षण, अमृत 2.0 परियोजना में अनियमितताओं पर जताई नाराज़गी

महानिदेशक चैत्रा वी ने डीएम अनुनय झा संग किया निरीक्षण, अमृत 2.0 परियोजना में अनियमितताओं पर जताई नाराज़गी

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

हरदोई। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग की महानिदेशक चैत्रा वी ने शनिवार को जिलाधिकारी अनुनय झा के साथ संडीला नगर पालिका परिषद के वार्ड 17 में अमृत 2.0 कार्यक्रम के अंतर्गत चल रहे पुनर्गठन पेयजल योजना कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माणाधीन पानी की टंकी, पाइपलाइन बिछाने के कार्यों, प्रोजेक्ट की लागत, मृदा परीक्षण तथा बोरिंग की गहराई जैसे तकनीकी पहलुओं की गहन समीक्षा की।


निरीक्षण के दौरान महानिदेशक ने पाया कि लेबर आवास के टीन शेड, शौचालय और वाटर रिचार्ज व्यवस्था गाइडलाइन के अनुरूप नहीं हैं। इस पर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई वहीं जब उन्होंने जल निगम के अधिकारियों से परियोजना से जुड़े सवाल किए तो अधिकारी संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। जवाबों की अस्पष्टता पर महानिदेशक ने गहरी नाराजगी व्यक्त की और कार्यों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद अधिकारियों को चेताया गया कि परियोजना में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए। इस दौरान सीडीओ सौम्या गुरुरानी, एसडीएम अरुणिमा श्रीवास्तव सहित नगर पालिका, जल निगम के अधिकारी मौजूद रहे

© Media Writers. All Rights Reserved.