करंट लगने से युवक की दर्दनाक मौत, बानपुर गांव में मचा कोहराम।
करंट लगने से युवक की दर्दनाक मौत, बानपुर गांव में मचा कोहराम।
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई के अतरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत बानपुर गांव में एक युवक की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। युवक की मौत उस समय हुई जब वह बोर्ड में प्लग लगाते समय करंट की चपेट में आ गया।
बताया जा रहा है कि युवक नहाने के बाद गीले कपड़ों में था और उसी दौरान बिजली के बोर्ड में तार लगाते समय हादसा हो गया। तेज करंट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है, वहीं परिजन गहरे सदमे में हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।