विधायक करीबी पर जानलेवा हमला, गाड़ी पर लिखा विधायक सचिवालय पास भी था लगा
विधायक करीबी पर जानलेवा हमला, गाड़ी पर लिखा विधायक सचिवालय पास भी था लगा
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई। साण्डी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक प्रभाष कुमार के करीबी रमन त्रिपाठी पर जानलेवा हमला किया गया। आरोप है कि हमलावरों ने न सिर्फ उनके गले से सोने की रुद्राक्ष माला छीन ली, बल्कि गाड़ी पर तमंचे से फायरिंग भी की। गनीमत रही कि वह बाल-बाल बच गए। गाड़ी पर विधायक लिखा है और सचिवालय का पास भी लगा हुआ है।
पीड़ित रमन त्रिपाठी ने साण्डी थाने में तहरीर दी है कि 23 मई को वह अपनी चारपहिया वाहन से घर लौट रहे थे। जैसे ही उन्होंने घर के सामने गाड़ी खड़ी की, तभी मोहल्ला कौशहरा निवासी विशाल उर्फ अच्छू, अभय उर्फ दुलारी और नवाबगंज निवासी आजाद यादव ने घेर लिया। रमन के अनुसार, उनके गले से अभय ने जबरन रुद्राक्ष की माला खींच ली, जिसमें सोने का ॐ लटका हुआ था। विरोध करने पर विपक्षी विशाल ने जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर कर दिया।
इसके बाद हमलावरों ने उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ डाले। गाड़ी पर सचिवालय का पास भी लगा था। आजाद यादव ने खुलेआम धमकी दी कि जैसे तुम्हारे माता-पिता की हत्या की गई, वैसे ही तुम्हें भी मारा जाएगा।
पीड़ित का कहना है कि सभी आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और इनका आपराधिक इतिहास थाने में दर्ज है। पूरी घटना को मोहल्ले के कई लोगों ने देखा। पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है।