हरदोई को मिले दो तेजतर्रार अफसर, ईमानदारी और सख्ती से बदलेगी जिले की तस्वीर
हरदोई को मिले दो तेजतर्रार अफसर, ईमानदारी और सख्ती से बदलेगी जिले की तस्वीर
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई।जनपद हरदोई को प्रशासनिक नेतृत्व के रूप में दो युवा और तेजतर्रार अफसर मिले हैं, जो अपने-अपने क्षेत्र में ईमानदारी और कड़क कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं। वर्ष 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी नीरज जादौन पहले से ही बतौर पुलिस अधीक्षक हरदोई में कार्यरत हैं, वहीं अब 2015 बैच के ही आईएएस अनुनय झा ने हाल ही में जिलाधिकारी पद का कार्यभार ग्रहण किया है।
35 वर्षीय आईएएस अनुनय झा की यह दूसरी तैनाती है। इससे पहले वह महाराजगंज में 1 साल 8 महीने तक जिलाधिकारी के रूप में कार्य कर चुके हैं और वहां अपनी प्रभावशाली कार्यशैली से प्रशासन को नई दिशा दी थी। हरदोई में उनके आगमन से लोगों में उम्मीद जगी है कि राजस्व और विकास से जुड़े विभागों में भी पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ेगी।
वहीं एसपी नीरज जादौन ने 13 जुलाई 2024 को हरदोई का चार्ज लेने के बाद जिले की कानून-व्यवस्था को चुस्त किया। भ्रष्टाचारियों पर त्वरित कार्रवाई, पुलिस विभाग के भीतर अनुशासन की पुनर्स्थापना और जनता के साथ सीधे संवाद ने उन्हें एक मजबूत प्रशासक के रूप में स्थापित किया है।
जनता को विश्वास है कि अब जब जिले की कमान दो ईमानदार, सक्षम और युवा अधिकारियों के हाथों में है, तो जिले की तस्वीर और तकदीर दोनों बदलेगी। अनुनय झा जहां प्रशासनिक सुधारों की दिशा में कदम बढ़ाएंगे, वहीं नीरज जादौन कानून-व्यवस्था को और अधिक सख्त व प्रभावशाली बनाएंगे।
हरदोई को अब एक नई इबारत लिखने वाले नेतृत्व की प्रतीक्षा नहीं, बल्कि शुरुआत मिल चुकी है।