हरदोई में रंगदारी नहीं देने पर भाजपा नेता समेत कई लोगों पर अपहरण का आरोप, पीड़ितों ने दर्ज कराई शिकायत
हरदोई में रंगदारी नहीं देने पर भाजपा नेता समेत कई लोगों पर अपहरण का आरोप, पीड़ितों ने दर्ज कराई शिकायत
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई।कोतवाली शहर क्षेत्र में रंगदारी न देने पर चार लोगों के कथित अपहरण का मामला सामने आया है। मेरठ निवासी नईम पुत्र तौसीफ हुसैन ने भाजपा नेता अनुराग द्विवेदी अन्नू समेत आठ लोगों पर जबरन गाड़ी में बैठाकर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नईम अपने साथियों नादिर अली और कासिम के साथ अब्दुलपुरवा मोहल्ले में रहकर बसों में कंडक्टरी और हेल्परी का काम करता है। उसने बताया कि वह 22 मई को दोपहर करीब 3 बजे पिहानी चुंगी के पास नक्खाशे गेट के सामने खड़ा था, तभी एक काली स्कॉर्पियो और सफेद ब्रेजा कार में सवार भाजपा नेता अनुराग द्विवेदी उर्फ अन्नू, पप्पू बाजपेई, सौरभ कुमार सहित कुछ अज्ञात लोग आए। उन्होंने नईम और उसके साथियों को गाली-गलौज करते हुए जबरन गाड़ी में बैठा लिया और चलती गाड़ी में मारपीट शुरू कर दी।
पीड़ितों के अनुसार, आरोपी उन्हें चौपाल सागर के पास ले गए और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस को सूचना देने पर रास्ते में दो लोगों को उतार दिया गया, जबकि दो अन्य को दूर ले जाकर कुछ घंटों बाद छोड़ा गया। नईम का आरोप है कि आरोपी पहले भी रंगदारी की मांग करते रहे हैं और उनके राजनीतिक संबंधों के चलते पुलिस में दबाव बनाया जाता है।
प्रार्थी ने अपनी जान को खतरा बताते हुए प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।