हरदोई मेडिकल कालेज में ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत, रुपए लेने और लौटाने का आरोप, जांच शुरू
हरदोई मेडिकल कालेज में ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत, रुपए लेने और लौटाने का आरोप, जांच शुरू
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई।मेडिकल कालेज में शुक्रवार को पैर के ऑपरेशन के दौरान एक 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने डॉक्टर पर ऑपरेशन के नाम पर साढ़े 12 हजार रुपए लेने और महिला की मौत के बाद रुपए वापस करने का गंभीर आरोप लगाया है। मामला मेडिकल कॉलेज प्रशासन के संज्ञान में आने के बाद जांच के आदेश दिए गए हैं।
जानकारी के अनुसार, बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के सुरजीनपुर निवासी रामचंद्र और उनकी पत्नी मंजू (45) बीते 16 मई को बुलंदशहर में सड़क हादसे में घायल हो गए थे। गंभीर रूप से घायल रामचंद्र को लखनऊ रेफर कर दिया गया, जबकि मंजू का इलाज मेडिकल कालेज हरदोई में चल रहा था। पैर में फ्रैक्चर होने के कारण डॉक्टरों ने ऑपरेशन की सलाह दी थी।
मृतका की बेटी रीता पत्नी जितेंद्र निवासी हरपालपुर ने बताया कि शुक्रवार को करीब 12:30 बजे ऑपरेशन के लिए साढ़े 12 हजार रुपए दिए गए और करीब 2200 रुपए की दवाएं बाहर से मंगाई गईं। लेकिन शाम तीन बजे के आसपास डॉक्टरों ने मंजू की हालत गंभीर बताई और लखनऊ ले जाने की सलाह दी। इससे पहले कि कोई व्यवस्था होती, मंजू की मौत हो गई।
परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने इलाज में लापरवाही बरती और जब उन्होंने विरोध किया तो ऑपरेशन के लिए दिए गए साढ़े 12 हजार रुपए उन्हें लौटा दिए गए।
इस संबंध में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जेबी गोगोई ने बताया कि मामला संज्ञान में लिया गया है। प्रारंभिक जानकारी में डॉक्टर द्वारा सीधे रुपए न लिए जाने की बात सामने आई है। जांच कराई जा रही है, रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।