मंत्री असीम अरुण ने गल्ला मंडी का किया निरीक्षण, किसानों की समस्याएं CM तक पहुंचाने का दिया आश्वासन
मंत्री असीम अरुण ने गल्ला मंडी का किया निरीक्षण, किसानों की समस्याएं CM तक पहुंचाने का दिया आश्वासन
मीडिया रायटर्स/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई।उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण मंत्री व हरदोई के प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने शुक्रवार को जिले की नवीन गल्ला मंडी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गेहूं क्रय केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और किसानों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि मंडी में व्यवस्था संतोषजनक पाई गई है और किसी तरह की कोई विशेष शिकायत सामने नहीं आई है। हालांकि किसानों ने गेहूं के बोनस और दर को लेकर सुझाव दिए हैं जिन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष रखा जाएगा।
वी ओ -- मंत्री असीम अरुण ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य मिले और वेयरहाउस में अनाज की सुरक्षा सुनिश्चित हो। खाद्य सुरक्षा को लेकर हमें बेहद जागरूक रहना होगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो और सभी प्रक्रियाएं पारदर्शी तरीके से संचालित की जाएं।
इसके अलावा मंत्री असीम अरुण ने सांडी ब्लॉक में नवनिर्मित कॉन्फ्रेंस रूम का उद्घाटन किया और वहां हुए अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया। उन्होंने कहा कि सरकारी भवनों का रखरखाव और सफाई व्यवस्था दुरुस्त रहनी चाहिए। जन सुविधाओं से जुड़े कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में मंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में हमारे 26 जवानों की शहादत के बाद यह ऑपरेशन शुरू किया गया। 13वीं से पहले ही पांच दिन के भीतर आतंकियों और उनके सरपरस्तों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि अब अगर भारत पर कोई गोली चलाएगा तो जवाब मिसाइल से दिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश पहले भी सुरक्षित था, आज भी है और आगे भी रहेगा। मंत्री ने दो टूक कहा कि भारत की सुरक्षा को जो भी चुनौती देगा, उसे कड़ा जवाब दिया जाएगा।