Today is 2025/05/24
राज्य / हरदोई / 23 May 2025

टड़ियावां पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, चार गिरफ्तार, दस बाइक बरामद

 टड़ियावां पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, चार गिरफ्तार, दस बाइक बरामद

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई।टड़ियावां पुलिस ने स्वाट व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में बाइक चोरों के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर चोरों के साथ एक खरीदार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की 10 बाइक, एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं।पुलिस अधीक्षक नीरज सिंह जादौन ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक पकड़ी गई जिसके बाद सीओ हरियावां के नेतृत्व में टड़ियावां पुलिस ने स्वाट व सर्विलांस टीम के साथ मिलकर गिरोह का पर्दाफाश हुआ। टड़ियावां के नयागांव निवासी अजीत व कन्हैया, बिलग्राम के परसनामऊ निवासी विजय बहादुर, और बाघौली के गदनपुर कुइयां निवासी बाइक खरीदार सत्यनाम को गिरफ्तार किया गया हैं। पुलिस के अनुसार ये चोर जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से बाइक चुराते थे। कोतवाली शहर से तीन और टड़ियावां क्षेत्र से एक बाइक चोरी की गई थी। बरामद अन्य बाइकों के बारे में अभी जांच चल रही है। इस सफलता पर पुलिस अधीक्षक ने टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। साथ ही, एसआई अभिषेक यादव और आरक्षी मोहित वन को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। पुलिस अधीक्षक नीरज सिंह जादौन ने बताया कि गिरोह में शामिल अन्य व्यक्तियों की तलाश जारी है

© Media Writers. All Rights Reserved.