बारात से वापस घर जा रहे तीन दोस्तों की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत
बारात से वापस घर जा रहे तीन दोस्तों की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत
उन्नाव से हरदोई के अतरौली आए थे वीडियोग्राफी का काम करने
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
शुक्रवार की सुबह अतरौली थानाक्षेत्र के बहेरिया के मजरा गौरीकला में शादी समारोह में वीडियोग्राफी का काम करके बाइक से वापस जा रहे तीन दोस्तों की अतरौली चौराहे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई । दर्दनाक हादसे से क्षेत्र में खलबली मच गई । जनपद उन्नाव के ग्राम मिसभी थाना अजगैन निवासी नितिन 25 पुत्र कृपाशंकर , ग्राम बुद्धिखेड़ा निवासी वैभव 24 , ग्राम दरियाईखेड़ा कोतवाली शहर उन्नाव निवासी प्रवीण 25 गुरुवार को जनपद हरदोई के अतरौली थानाक्षेत्र के गौरीकला मजरा बहेरिया में शादी समारोह में वीडियो ग्राफी का काम करके शुक्रवार की भोर तीनों एक ही बाइक से उन्नाव के लिए निकले थे , सुबह करीब 3 बजकर 10 मिनट पर जैसे ही अतरौली चौराहा पहुंचे तो भटपुर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक में सीधी जोरदार टक्कर मार दी जिससे तीनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई । सूचना पर पहुंची अतरौली पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर सीएचसी भरावन ले गए जहां से चिकित्सक के मेमो पर पंचनामे की कार्रवाई करते हुए तीनों शवों को पीएम के लिए संडीला भेज दिया । पुलिस ने इर्द गिर्द जानकारी की तो पता चला सुबह दिल्ली जाने वाली बस के इंतजार में खड़े लोगों ने बताया टक्कर इतनी जोरदार थी कि कुछ समझ ही नहीं आया और कुछ ही पल में अज्ञात वाहन रफूचक्कर हो गया । पुलिस को नितिन के पास से एक टेबलेट , 90 हजार रुपए व एक मोबाइल बरामद हुआ है । मौके पर पहुंचे तीनों साथियों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था । इंस्पेक्टर मारकंडेय सिंह ने बताया अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है , तहरीर के मुताबिक एफआईआर दर्ज की जाएगी ।