तेज रफ्तार डीसीएम ने अर्टिगा कार में मारी टक्कर,हादसे में कार सवार तीन घायल,गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती
तेज रफ्तार डीसीएम ने अर्टिगा कार में मारी टक्कर,हादसे में कार सवार तीन घायल,गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई। तेज रफ्तार डीसीएम और अर्टिगा कार की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।एक वैवाहिक समारोह से वापस लौट रहे कार सवारों को दूध लेकर जा रही डीसीएम ने टक्कर मार दी और फिर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में घायल हुए युवकों को पुलिस ने उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है और दुर्घटना को अंजाम देने वाली डीसीएम को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुटी है।
थाना कोतवाली शहर क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ पलिया हाईवे पर स्थित सोल्जर बोर्ड चौराहे पर तेज रफ्तार डीसीएम ने अर्टिगा कार में टक्कर मार दी।दरअसल थाना सवायजपुर के ओहदपुर गांव के रहने वाले अमन यादव और विनय यादव अपने साथी के साथ कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के ईश्वरी पुरवा में एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए आए थे।देर रात तीनों कार से अपने घर वापस लौट रहे थे तभी सोल्जर बोर्ड चौराहे पर लखनऊ की ओर जा रही तेज रफ्तार डीसीएम ने अर्टिगा कार में टक्कर मार दी और आगे जाकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।हादसे में कार सवार तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।वहीं पुलिस ने दुर्घटना को अंजाम देने वाली डीसीएम को कब्जे में लिया है और कार्रवाई में जुटी है।