टायर की कई दुकानों में लगी भीषण आग,दमकल कर्मियों के समय रहते आग पर काबू पाए जाने से बड़ा नुकसान होने से बचा
टायर की कई दुकानों में लगी भीषण आग,दमकल कर्मियों के समय रहते आग पर काबू पाए जाने से बड़ा नुकसान होने से बचा
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई में सोल्जर बोर्ड चौराहे पर शॉर्ट सर्किट से टायर की दुकानों में आग लग गई है।दुकानों के बाहर रखे टायरों में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।टायर धू धू कर जलने लगे और आग की ऊंची ऊंची लपटें उठने लगी।राहगीरों ने स्थानीय पुलिस और दमकल कर्मियों को मामले की सूचना दी जिसके बाद दमकल की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। अग्निकांड में हजारों के टायर जल गए और दुकानों के अंदर भी आग पहुंच चुकी थी लेकिन तब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग़ पर काबू पा लिया जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया।
हरदोई जिले में हरदोई पलिया नेशनल हाईवे पर स्थित सोल्जर बोर्ड चौराहे पर रिटायर्ड सैनिकों की आठ दुकानें हैं।आज मध्य रात्रि के बाद अचानक चार से पांच दुकानों के बाहर रखे टायर धू धू कर जलने लगे और आग की ऊंची ऊंची लपटें उठने लगीं। देखते ही देखते आग ने बिकराल रूप धारण कर लिया राहगीरों ने इसकी सूचना दमकल कर्मियों व पुलिस को दी जिसके बाद आनन फानन मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने टायरों में लगी भीषण आग पर काबू पाया है।अग्निकांड से दुकानों के बाहर रखे बड़ी संख्या में टायर जलकर खाक हो गए।शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान लगाया जा रहा है फिलहाल भीषण अग्निकांड में हजारों रुपए का नुकसान हुआ है कुछ दुकानों में आग़ अंदर तक पहुंच चुकी थी लेकिन दमकल कर्मियों के समय रहते आग पर काबू पाए जाने के चलते भारी नुकसान होने से बच गया।दुकानों में कितना नुकसान हुआ है इसका अभी आकलन किया जा रहा है।