Today is 2025/05/24
राज्य / हरदोई / 22 May 2025

हरदोई में एसपी ऑफिस के सामने युवक ने की आत्महत्या की कोशिश, जमीन विवाद से था परेशान

 हरदोई में एसपी ऑफिस के सामने युवक ने की आत्महत्या की कोशिश, जमीन विवाद से था परेशान

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

हरदोई में एक युवक ने एसपी ऑफिस के सामने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। युवक की पहचान मुकेश पुत्र खरगेश्वर निवासी ग्राम उगडनपुर, थाना अरवल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पारिवारिक भूमि विवाद से परेशान मुकेश कई दिनों से अफसरों के चक्कर काट रहा था, लेकिन सुनवाई न होने से उसने यह कदम उठाया।


घटना के दौरान मुकेश ने 15 फीट ऊंचे पेड़ से फांसी लगाने की कोशिश की, लेकिन नीचे गिर गया। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने दौड़कर उसे पकड़ा और समझा-बुझाकर एसपी ऑफिस के भीतर ले गए।


वीओ: पीड़ित का आरोप है कि गांव और परिवार के ही भूमाफिया रतिराम, रमेश चंद्र, अजीत और श्याम सुंदर ने उसकी पैतृक भूमि गाटा संख्या 247 ख, 245, 71, 70, 76, 77, 67, 68, 64 पर जबरन कब्जा कर लिया है। इस जमीन पर अवैध रूप से एक निजी स्कूल "श्री किंद्र प्रसाद मोधानन्दवाल शिक्षा निकेतन" बनवाकर संचालित किया जा रहा है, जिसकी कोई मान्यता भी नहीं है।


मुकेश का कहना है कि विरोध करने पर उसके घर में आग लगा दी गई और मारपीट की गई। पीड़ित ने डीएम, एसडीएम, एसपी से लेकर सांसद जय प्रकाश तक से न्याय की गुहार लगाई, मुख्यमंत्री को भी शिकायत भेजी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।


01 मई को मुकेश ने अरवल थाने में शिकायत दी थी, जहां 5 दिनों में कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था, पर कोई राहत नहीं मिली।


प्रकरण से आहत होकर युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया। पीड़ित ने मुख्यमंत्री से न्याय की मांग करते हुए भूमाफिया से जमीन मुक्त कराने की अपील की है।

© Media Writers. All Rights Reserved.