संविदा कर्मियों की हड़ताल से बिजली व्यवस्था चरमराई उपभोक्ता बेहाल,अधिशाषी अभियंता ने कहाकि गड़बड़ी करने वाले कर्मियों पर दर्ज कराएंगे एफआईआर
संविदा कर्मियों की हड़ताल से बिजली व्यवस्था चरमराई उपभोक्ता बेहाल,अधिशाषी अभियंता ने कहाकि गड़बड़ी करने वाले कर्मियों पर दर्ज कराएंगे एफआईआर
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
यूपी के हरदोई जिले में बिजली संविदा कर्मी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर है और ऐसे में शहर से लेकर गांव तक बिजली आपूर्ति बुरी तरह चरमरा गई है।जिले में विद्युत विभाग के संविदा कर्मचारियों की 72 घंटे की हड़ताल का असर जिले भर में साफ दिखने लगा है लाखों उपभोक्ता भीषण गर्मी में पानी की किल्लत से बेहाल है।अधिशाषी अभियंता ने कहाकि कुछ बिजली कर्मी गड़बड़ी कर रहे है नाम मिलते ही एफआईआर अथवा एस्मा के तहत कार्यवाई की जाएगी। कर्मचारियों का कहना है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो यह कार्य बहिष्कार 72 दिन का और अनिश्चित कालीन भी हो सकता है।
अपनी विभिन्न मांगों को लेकर संविदा पर तैनात बिजली कर्मी कार्य बहिष्कार कर हड़ताल पर है ऐसे में जिले भर में बिजली की व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है और लोग बेहाल हो गए है।ऐसे में अब लोगों में भारी रोष है कि प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्था का दावा तो किया था, लेकिन हकीकत इसके ठीक उलट है।हरदोई के ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति और भी भयावह है जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की चुप्पी ने जनता की परेशानी को और बढ़ा दिया है।उपभोक्ताओं का कहना है कि सरकार को इस संकट का जल्द समाधान निकालना चाहिए। यदि हड़ताल लंबी खिंचती है, तो यह हालात और बिगड़ सकते है। अधिशासी अभियंता रमेश चंद्र ने कहा की जानकारी लगी है कि कुछ संविदा कर्मचारी गड़बड़ी कर रहे हैं नाम पता किया जा रहे हैं ऐसे में उन लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी अथवा एस्मा के तहत कार्यवाही की जाएगी।