Today is 2025/05/24
राज्य / हरदोई / 21 May 2025

पिहानी में अवैध क्लीनिक का खुलासा: बिना डिग्री डॉक्टर ने काटी मरीज की उंगली, अब शुरू हुई सड़न

पिहानी में अवैध क्लीनिक का खुलासा: बिना डिग्री डॉक्टर ने काटी मरीज की उंगली, अब शुरू हुई सड़न

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

हरदोई। जिले के पिहानी कस्बे में एक बड़ा स्वास्थ्य घोटाला सामने आया है, जहां बिना किसी डिग्री और मेडिकल लाइसेंस के एक तथाकथित डॉक्टर द्वारा क्लीनिक चलाए जाने और मरीजों का ऑपरेशन किए जाने का मामला उजागर हुआ है। पिहानी की चुंगी पर संचालित इस अवैध क्लीनिक को डॉक्टर अनस चला रहा है, जहां न तो उचित मेडिकल सुविधाएं हैं और न ही कोई प्रमाणित चिकित्सा व्यवस्था।


शिवापूर्वा गांव के निवासी दिनेश (पिता मस्तराम) इस झोलाछाप डॉक्टर का शिकार बने। दिनेश ने बताया कि लगभग 15 दिन पहले उन्हें पैर में मामूली चोट लगी थी, जिसके इलाज के लिए वे डॉक्टर अनस के पास पहुंचे। बिना किसी जांच और विशेषज्ञ राय के डॉक्टर ने निर्णय लिया कि उनकी एक उंगली खराब हो गई है और उसे काटना जरूरी है। ऑपरेशन के बाद अब दिनेश के पैर में सड़न शुरू हो चुकी है।


दिनेश का आरोप है कि इलाज के नाम पर डॉक्टर रोजाना पट्टी के लिए बुलाता है और हर बार 200 रुपए वसूलता है। दवाइयों की कोई पक्की रसीद नहीं दी जाती, पर्चा भी सामान्य कागज पर लिखा जाता है, जिसे भी-भी मेडिकल से खरीदने की बात कही जाती है।


क्लीनिक की स्थिति भी चिंताजनक है, जहां खुले बेंच पर मरीजों को ग्लूकोज चढ़ाया जाता है और किसी भी सुरक्षा मानक का पालन नहीं किया जाता। यह मामला पिहानी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आता है, लेकिन अब तक प्रशासन या स्वास्थ्य विभाग की कोई ठोस कार्रवाई सामने नहीं आई है।


स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी और मिलीभगत से गांव, कस्बों व शहरों में इस तरह के अवैध अस्पताल धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं। विभागीय अधिकारी केवल जांच की बात कहकर मामले को रफा-दफा करते नजर आ रहे हैं। स्थानीय लोगों ने इस पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

© Media Writers. All Rights Reserved.