Today is 2025/05/24
राज्य / हरदोई / 21 May 2025

संडीला पुलिस मुठभेड़ में ₹25,000 इनामिया शातिर चोर घायलावस्था में गिरफ्तार, अवैध शस्त्र व चोरी की बाइक बरामद

 संडीला पुलिस मुठभेड़ में ₹25,000 इनामिया शातिर चोर घायलावस्था में गिरफ्तार, अवैध शस्त्र व चोरी की बाइक बरामद

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

 हरदोई के थाना संडीला पुलिस व स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए देर रात को कासिमपुर क्षेत्र में हुई बाइक चोरी की घटना में वांछित व ₹25,000 का इनाम घोषित अभियुक्त शहनूर पुत्र इशहाक को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के पास से एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा व दो खोखा कारतूस के साथ एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई।

  20 मई को वादी रोहित कुमार त्रिवेदी की बाइक चोरी की रिपोर्ट थाना कासिमपुर में दर्ज कराई गई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए जिले में नाकाबंदी कराई गई। जांच के दौरान बेनीगंज मार्ग पर एक संदिग्ध बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया गया, जो पुलिस को देखकर भागने लगा। राजकीय पॉलिटेक्निक के पास उसकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई और उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से अभियुक्त घायल हो गया।

शहनूर पूर्व में थाना संडीला क्षेत्र के अब्बास नगर में हुई रिवॉल्वर, आभूषण और नगदी चोरी सहित जनपद की कई बड़ी चोरियों में वांछित था। पुलिस ने बताया कि इस गिरोह के अन्य सदस्य पहले ही मुठभेड़ में गिरफ्तार हो चुके हैं। अभियुक्त पर कुल सात गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। घायल शहनूर को इलाज के लिए सीएचसी संडीला भेजा गया है।


© Media Writers. All Rights Reserved.