भाजपा ब्लॉक प्रमुख का वायरल वीडियो,यातायात उपनिरीक्षक को दी धमकी, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
भाजपा ब्लॉक प्रमुख का वायरल वीडियो,यातायात उपनिरीक्षक को दी धमकी, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई। भाजपा के शाहबाद ब्लॉक प्रमुख त्रिपुरेश मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे खुलेआम यातायात उपनिरीक्षक को धमकाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में ब्लॉक प्रमुख एक सख्त लहजे में कह रहे हैं कि "किसी भी मोटरसाइकिल का चालान नहीं होना चाहिए, अगर एक भी चालान हुआ तो मैं बता दूंगा।"
यह वीडियो शाहबाद कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है, जिसमें ब्लॉक प्रमुख का आक्रामक रुख साफ देखा जा सकता है। वायरल होते ही यह मामला चर्चा का विषय बन गया है और बीजेपी नेता पर गुंडई और दबंगई के आरोप लगने लगे हैं। बताया जा रहा है कि त्रिपुरेश मिश्रा प्रदेश सरकार में मंत्री के करीबी माने जाते हैं, जिसके चलते वे खुद को ताकतवर समझते हुए कानून व्यवस्था को ताक पर रखते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में जिस तरह से एक जनप्रतिनिधि द्वारा पुलिस अधिकारी को खुलेआम धमकाया जा रहा है, उसने आम जनता और राजनीतिक हलकों में भी चिंता बढ़ा दी है। लोगों का कहना है कि जब जनप्रतिनिधि ही कानून के पालन की बजाय अधिकारियों को धमकाएंगे, तो आम जनता के लिए न्याय की उम्मीद कैसे की जा सकती है।
वहीं, इस पूरे मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन वीडियो के सार्वजनिक होने के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस महकमे में हलचल मच गई है। जनता और विपक्षी दलों की मांग है कि इस घटना की जांच हो और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि कानून का भय बना रहे और जनप्रतिनिधियों की मर्यादा भी बनी रहे।