Today is 2025/05/24
राज्य / हरदोई / 20 May 2025

ग्राम सभा कोट में सफाई को लेकर भड़के ग्रामीण, एडीओ पंचायत की टिप्पणी का वीडियो वायरल

ग्राम सभा कोट में सफाई को लेकर भड़के ग्रामीण, एडीओ पंचायत की टिप्पणी का वीडियो वायरल

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

हरदोई। ब्लॉक अहिरोरी के अंतर्गत ग्राम सभा कोट में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई है। गांव में सफाई कर्मचारी महीनों से नहीं पहुंचे, जिससे नालियां जाम हैं और सड़कों पर गंदगी का ढेर जमा है। इस बीच सोमवार को जब एडीओ पंचायत मेवाराम वर्मा किसी अन्य शिकायत के समाधान के लिए गांव पहुंचे, तो ग्रामीणों ने मौके पर ही सफाई व्यवस्था को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की।


शिकायत सुनने के बजाय एडीओ पंचायत ने जो टिप्पणी की, वह अब विवाद का कारण बन गई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में अधिकारी साफ तौर पर कहते नजर आ रहे हैं, "जब कर्मचारी नहीं थे, तब कौन करता था सफाई? सभी को सफाई अपने आप करनी चाहिए।" इस बयान को सुनकर वहां मौजूद ग्रामीण भड़क उठे।


ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारी की यह टिप्पणी न केवल गैरजिम्मेदाराना है, बल्कि सरकारी तंत्र की असंवेदनशीलता को भी उजागर करती है। एक ओर जहां गंदगी से बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ गया है, वहीं दूसरी ओर जिम्मेदार अधिकारी समस्या के समाधान के बजाय लोगों को ही दोषी ठहरा रहे हैं।


वीडियो में एडीओ पंचायत यह भी कहते सुने गए, "अपनी सरकार, अपने सांसद और अपने विधायक से मांग करो।" ग्रामीणों ने इस बयान को राजनीतिक रूप से प्रेरित और जनता की समस्याओं से मुंह मोड़ने वाला बताया।


गांव के लोगों ने बताया कि सफाई कर्मचारी महीनों से गांव नहीं आए हैं, और कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत होती है और गलियों में बदबू के कारण बुजुर्गों और महिलाओं का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।


ग्रामीणों ने अब उच्चाधिकारियों से शिकायत कर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वीडियो के वायरल होने के बाद प्रशासनिक अमले में भी हलचल मच गई है, और अब देखना यह है कि जिला प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है।

© Media Writers. All Rights Reserved.