संदिग्ध परिस्थितियों में रिटायर्ड रेलवे कर्मी की मौत, पत्नी ने बड़े बेटे पर लगाया हत्या का आरोप
संदिग्ध परिस्थितियों में रिटायर्ड रेलवे कर्मी की मौत, पत्नी ने बड़े बेटे पर लगाया हत्या का आरोप
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई में शहर कोतवाली क्षेत्र के सैयापुरवा निवासी एक रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पत्नी ने बड़े बेटे पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
जानकारी के अनुसार, 62 वर्षीय ओमप्रकाश भारतीय रेलवे में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे और वर्ष 2021 में सेवा से सेवानिवृत्त हुए थे। ओमप्रकाश के दो पुत्र पवन और राजू हैं, दोनों विवाहित हैं। घटना के समय ओमप्रकाश की पत्नी सुखदेवी अपने मायके गई हुई थीं। जैसे ही उन्हें घटना की सूचना मिली, वह तत्काल घर पहुंचीं और उन्होंने अपने बड़े पुत्र पवन पर पिता की हत्या का आरोप लगाया।
सुखदेवी का आरोप है कि पवन पिछले कुछ समय से घर को बेचने की जिद पर अड़ा हुआ था, लेकिन ओमप्रकाश इसके लिए राजी नहीं थे। इस बात को लेकर घर में अक्सर विवाद होते रहते थे। परिजनों का कहना है कि पवन ने इसी विवाद के चलते अपने पिता की हत्या कर दी।
घटना की सूचना पर कोतवाली शहर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शहर कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
इस घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है और पुलिस अब मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।