Today is 2025/05/24
राज्य / हरदोई / 20 May 2025

शादी से लौट रही तेज रफ्तार बोलेरो नहर में गिरी, बड़ा हादसा टला

शादी से लौट रही तेज रफ्तार बोलेरो नहर में गिरी, बड़ा हादसा टला

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

हरदोई । पिहानी कोतवाली क्षेत्र में एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया जब शादी समारोह से लौट रही एक बोलेरो गाड़ी शारदा नहर में गिर गई। गनीमत रही कि हादसे में सवार सभी छह लोग बाल-बाल बच गए। यह घटना पिहानी-जहांनीखेड़ा रोड पर शारदा नहर के हर्रैया पुल के पास हुई।

 जानकारी के अनुसार बोलेरो गाड़ी को हरदीप सिंह चला रहे थे, जो पिहानी क्षेत्र के बरी गांव निवासी हैं। कार में उनके साथ पांच अन्य लोग भी मौजूद थे। सभी लोग शादी समारोह से लौट रहे थे, तभी अचानक नहर के मोड़ पर तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर सीधे नहर में जा गिरी।

नहर के पास निर्माण कार्य कर रहे लोगों ने हादसा होते ही तत्परता दिखाते हुए बचाव कार्य शुरू किया। जेसीबी मशीन की मदद से बोलेरो का शीशा तोड़कर अंदर फंसे सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। हादसे में दो लोगों को हल्की चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी पिहानी भेजा गया। मरहम-पट्टी के बाद सभी को घर भेज दिया गया।

सूचना पर पिहानी पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। बाद में जेसीबी की मदद से बोलेरो को नहर से बाहर निकाला गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि शारदा नहर के इस मोड़ पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन अब तक कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई है।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वाहन को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।

© Media Writers. All Rights Reserved.