हरदोई में गौतस्कर और पुलिस के बीच मुठभेड़, 01 गौतस्कर को मुठभेड़ में लगी पुलिस की गोली हुआ ज़ख्मी, पुलिस ने 07 अंतर्जनपदीय आरोपियों को किया गिरफ्तार
हरदोई में गौतस्कर और पुलिस के बीच मुठभेड़, 01 गौतस्कर को मुठभेड़ में लगी पुलिस की गोली हुआ ज़ख्मी, पुलिस ने 07 अंतर्जनपदीय आरोपियों को किया गिरफ्तार
मीडिया रॉयटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई में पुलिस ने 07 अंतर्जनपदीय गोतस्कर बदमाश को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। जिनमे 01 बदमाश को पुलिस मुठभेड़ में गोली भी लगी है। जिसको मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।थाना अतरौली पुलिस को 11 मार्च स्थानीय सूचना के आधार पर जंगलों में एक कंटेनर खड़ा मिला। जिसमे करीब 40 मवेशी बंधे मिले है तथा गोवंशो को कंटेनर में लादने वाले अभियुक्त मौके से फरार हो गए है।
वीओ -- थाना अतरौली पुलिस और बेनीगंज पुलिस रात में चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि थाना अतरौली के ग्राम भिरका के पास बबूल के जंगल में कुछ संदिग्ध व्यक्ति मौजूद है। पुलिस की टीम वहां पहुंची तो कुछ संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए पुलिस टीम को पास आता देख सभी के द्वारा भागने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर थाना अतरौली क्षेत्रांतर्गत ग्राम भिरका के जंगल में नहर पटरी के निकट उक्त व्यक्तियों द्वारा खुद को घिरा देख पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी। एसपी केशव चंद ने बताया पुलिस टीम द्वारा खुद को बचाते हुये आत्मरक्षा में फायरिंग कि गयी जिसमें 01 आरोपी नवी सरवर निवासी जनपद अम्बेडकर नगर को बांए पैर में गोली लगने से घायल होने के बाद गिरफ्तार किया गया। इस बीच पुलिस ने 06 अन्य आरोपी श्यामा निवासी जनपद भिलवाडा, राजस्थान, बलवीर निवासी जनपद बूँदी, राजस्थान, इरफान निवासी जनपद अमेठी, रंजीत निवासी जनपद बूँदी, राजस्थान, राहुल निवासी जनपद बूँदी, राजस्थान, जाबिर निवासी जनपद अमेठी को देर रात गिरफ्तार किया है इस बीच 1 आरोपी मौके से फरार हो गया।
एसपी केशव चंद ने बताया बदमाशों के कब्जे से अवैध असलहे कारतूस और 02 मोटरसाइकिल बरामद की गयी।