Today is 2025/05/24
राज्य / हरदोई / 20 May 2025

हरदोई में धड़ल्ले से दौड़ रही प्रतिबंधित स्लीपर बसें, पुलिस बनी मूकदर्शक

हरदोई में धड़ल्ले से दौड़ रही प्रतिबंधित स्लीपर बसें, पुलिस बनी मूकदर्शक

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई।जिले में प्रतिबंधित स्लीपर बसों का संचालन धड़ल्ले से जारी है। ये बसें बिना अनुमति के सड़कों पर दौड़ रही हैं और कई बार हादसों का कारण बन चुकी हैं। एसपी नीरज कुमार जादौन के नेतृत्व में यातायात सुधारने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद अवैध बसों पर लगाम नहीं लग पा रही है।


पुलिसकर्मियों के सामने दौड़ रही बसें


शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक ये बसें बिना किसी डर के सवारी भर रही हैं। कई बार पुलिसकर्मियों के सामने से गुजरने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जाती। ऐसा लगता है कि प्रशासन की मौन सहमति से ही यह धंधा फल-फूल रहा है। पिछले महीने शाहबाद पुलिस ने तीन बसों को कब्जे में लिया था, लेकिन इसके बाद भी संचालन जारी है।


अन्य राज्यों तक पहुंचा रही अवैध यात्री


ये बसें बिना किसी वैध परमिट के हरदोई से बाहर अन्य राज्यों तक यात्रियों को ले जाती हैं। यात्री सुरक्षा के नियमों की अनदेखी कर ये बसें ओवरलोड होकर चलती हैं, साथ ही नो इंट्री में भी इन्हें बड़ी आसानी से इंट्री मिलती है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। कई बार इन बसों के कारण सड़क हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रभावी कार्रवाई नहीं हो रही है।


प्रशासन की भूमिका संदेह के घेरे में


स्थानीय लोगों का कहना है कि इन बसों का संचालन प्रशासन की सांठगांठ के बिना संभव नहीं है। पुलिस और परिवहन विभाग की अनदेखी के चलते बस मालिक बेखौफ होकर इनका संचालन कर रहे हैं। आम जनता ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इन बसों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में बड़े हादसों को रोका जा सके।

© Media Writers. All Rights Reserved.