घरेलू विवाद में साले और बहनोई के बीच मारपीट, पुलिस ने कराया सुलह, वीडियो वायरल
घरेलू विवाद में साले और बहनोई के बीच मारपीट, पुलिस ने कराया सुलह, वीडियो वायरल
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई। शहर कोतवाली क्षेत्र के सुभाष नगर मोहल्ले में सोमवार दोपहर एक घरेलू विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया। पत्नी के बुलावे पर पहुंचे युवक को उसके बहनोई ने पीट दिया। घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया।
जानकारी के अनुसार, सुभाष नगर निवासी सुनील और उसकी पत्नी अनिता के बीच पिछले कुछ दिनों से घरेलू विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर सुनील ने अनिता के साथ मारपीट की थी। इससे आहत होकर अनिता ने अपने भाई को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी और मदद के लिए बुलाया।
सोमवार दोपहर अनिता का भाई सुनील के घर पहुंचा और उससे बहन के साथ किए गए बर्ताव को लेकर बातचीत करने लगा। इसी दौरान बात बढ़ गई और सुनील ने अपने साले के साथ हाथापाई शुरू कर दी। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
घटना की सूचना पाकर डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया। काफी देर तक बातचीत के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच सुलह करा दी और उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया।
पुलिस का कहना है कि मामला पारिवारिक है और दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से समझौता कर लिया है। हालांकि, वायरल वीडियो की जांच भी की जा रही है।