हरदोई में किसान यूनियन नेता की नेतागिरी पड़ी भारी, एसपी ने सीज कराई गाड़ी
हरदोई में किसान यूनियन नेता की नेतागिरी पड़ी भारी, एसपी ने सीज कराई गाड़ी
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई जिले में भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रशक्ति (अराजनीतिक) के प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा को अपनी नेतागिरी और रंगबाजी भारी पड़ गई। तिकुनिया पार्क के पास कोतवाली शहर क्षेत्र में उन्होंने अपनी XUV कार में हूटर लगाकर जलवा दिखाने की कोशिश की, लेकिन एसपी नीरज जादौन की नजर पड़ते ही पूरा मामला उल्टा पड़ गया।
मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को किसान यूनियन नेता हर्ष कुमार हूटर बजाती अपनी XUV कार में सवार होकर इलाके से गुजर रहे थे। कार पर बड़े-बड़े अक्षरों में "भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रशक्ति अराजनीतिक - प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा" लिखा था। एसपी नीरज जादौन उसी मार्ग से गुजर रहे थे, तभी हूटर बजाती यह गाड़ी उनकी नजर में आ गई।
एसपी ने तुरंत ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिए। निर्देश मिलते ही ट्रैफिक इंस्पेक्टर समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और गाड़ी को तत्काल सीज कर लिया गया। ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने बताया कि नियमों के विरुद्ध हूटर लगाना दंडनीय अपराध है, और इस प्रकार सरकारी रौब दिखाना आम नागरिकों में भ्रम फैलाता है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, वाहन मालिक से पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच चल रही है। इस कार्रवाई से यह स्पष्ट संदेश गया है कि किसी भी तरह की अवैध नेतागिरी को हरदोई पुलिस बर्दाश्त नहीं करेगी।