Today is 2025/05/24
राज्य / हरदोई / 19 May 2025

बीजेपी नेता सुनील शुक्ला की कार पर हमला, हेलमेटधारी बदमाशों ने बरसाए पत्थर, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

बीजेपी नेता सुनील शुक्ला की कार पर हमला, हेलमेटधारी बदमाशों ने बरसाए पत्थर, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

हरदोई। शहर में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब वे भाजपा नेताओं को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं। बीती रात कोतवाली शहर क्षेत्र में स्थित भाजपा नेता सुनील शुक्ला के आवास के बाहर खड़ी कार पर चार अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया। बाइक सवार बदमाशों ने हेलमेट पहन रखे थे और उन्होंने कार के शीशों पर ताबड़तोड़ पत्थर बरसाए, जिससे कार के सभी शीशे चकनाचूर हो गए। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।


घटना कोतवाली शहर से महज 50 मीटर की दूरी पर नुमाइश चौराहे और कोतवाली के बीच स्थित भाजपा नेता के आवास पर हुई। हमले के समय कार घर के बाहर खड़ी थी। आधी रात करीब दो बजे चार बदमाश बाइक से आए और कुछ ही सेकेंड में पत्थर बरसा कर फरार हो गए। घटना के बाद मोहल्ले में दहशत का माहौल है।


पीड़ित भाजपा नेता सुनील शुक्ला ने कोतवाली शहर थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि वह भाजपा से लंबे समय से जुड़े हैं और गोरक्षक दल के संयोजक भी रह चुके हैं। ऐसे में यह हमला किसी साजिश का हिस्सा हो सकता है। उन्होंने घटना को लेकर अपनी और परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है।


पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच की और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। सीसीटीवी में चारों हमलावर हेलमेट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं, जिससे उनकी पहचान मुश्किल हो रही है, लेकिन पुलिस ने जल्द खुलासे का भरोसा दिलाया है।


इस घटना ने न केवल आमजन में डर का माहौल बनाया है, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर तब जब वारदात थाने से कुछ ही कदमों की दूरी पर अंजाम दी गई।

© Media Writers. All Rights Reserved.