हरदोई में कॉस्मेटिक व्यापारी की मौत, शारदा नहर से मिला शव, पत्नी से विवाद के बाद घर से निकले थे
हरदोई में कॉस्मेटिक व्यापारी की मौत, शारदा नहर से मिला शव, पत्नी से विवाद के बाद घर से निकले थे
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
उत्तर प्रदेश के हरदोई के पिहानी क्षेत्र में एक कॉस्मेटिक व्यापारी की मौत का मामला सामने आया है। क्षेत्र के बस स्टैंड पर दुकान चलाने वाले चंदन सिंह का शव रविवार शाम शारदा नहर से बरामद हुआ। स्थानीय निवासियों ने नहर में शव को तैरता पाया। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को नहर से निकलकर कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि मृतक चंदन शनिवार से लापता थे। रविवार सुबह परिजनों ने उनके गुमशुदा होने की शिकायत पिहानी पुलिस के पास दर्ज कराई थी। आज मौत की खबर से घर में घर में शोक की लहार दौड़ गई।
मामला हरदोई के पिहानी थाना क्षेत्र का है। पिहानी के मोहल्ला मुरीदखानी के रहने वाले चंदन सिंह की कोतवाली रोड पर बस स्टैंड के पास एक कॉस्मेटिक की दुकान है। चंदन शनिवार सुबह रोज की तरह घर से दुकान के लिए निकले थे। दोपहर करीब 3 बजे चंदन सिंह खाना खाने घर गए थे। घर पर पहुंचते ही उनका पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। कहासुनी के बाद वह घर से निकल गए। शाम को घर वापसी नहीं हुई तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। परिवार ने दो दिन तक उनकी तलाश जारी रखी। रविवार को जब उनका पता नहीं चला तो पत्नी ने पिहानी कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
शाम को कुछ लोगों ने नहर में एक शव तैरते देखा। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पहुंची ने मौके पर पहुंचकर शव को नहर से बाहर निकलवाया और शव की शिनाख्त शुरू की। जिसके बाद चंदन सिंह के दोस्तों ने उनकी पहचान को उजागर किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।